आज के समय में Mutual Fund को लेकर हर कोई एक्टिव हो गया है। आज के जमाने में हर कोई पैसे कमाने के साथ-साथ उन्ह पैसों का Mutual Fund में अच्छी जगह पर निवेश करने की सोच रहा है ताकि फ्यूचर में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो। पैसा कमाने से ज्यादा importance उसे अच्छी जगह पर इन्वेस्ट करना है, क्योंकि आपके बुरे समय में आपका इन्वेस्टमेंट किया हुआ पैसा ही आपके काम आने वाला है। इन्वेस्टमेंट का सबसे बेहतर तरीका SIP होता है। इसके माध्यम से आप थोड़े-थोड़े पैसे जमा करके एक मोटा अमाउंट को जमा कर सकते हैं।
इस Topic में हम चर्चा करने वाले हैं कि यदि आप Mutual Fund में ₹4000 प्रति महीने लगातार जमा करते हैं और SIP में निवेश करते हैं तो आपको 5 साल बाद कितना रिटर्न मिलेगा और पैसा जमा हो जाएगा। इसके साथ ही हम जानेंगे की SIP द्वारा निवेश करने का सही तरीका क्या होता है। बीते कुछ समय में SIP में निवेश की ग्रोथ काफी तेजी के साथ बडी है। और इसका सबसे मुख्य Reason है निवेशकों को मिलने वाला बडा मुनाफा।
Mutual Fund ने वर्ष 2023 में 50% तक का रिटर्न दिया है ।
एक्सपर्ट की माने तो वर्ष 2023 में कई स्मॉल कैप और मिड कैप म्युचुअल फंड ने निवेशकों को 40-50% तक का रिटर्न दिया है। 2023 में लोग SIP के प्रति काफी ज्यादा एक्टिव धीरे-धीरे होते जा रहे हैं। इसमें यदि आप नए साल में ₹4000 प्रति महीने का SIP के जरिए आप कितना सारा धन प्राप्त कर सकते हैं, आइए इस को हम कैलकुलेशन से समझते हैं।
एक्सपर्ट की माने तो ₹2000 की दो SIP स्मॉल कैप फंड में डालकर अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा `सकता है। अगर आप किसी स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में 5 साल के लिए SIP के जरिए investment करते हैं तो आपको 30-40% तक का मुनाफा बड़े आराम से मिल सकता है।
₹4000 का SIP 5 साल में Mutual Fund में कितना बनाके देगा ?
Mutual Fund में यदि आप प्रति महीने ₹4000 की SIP डालेंगे और आप पूरे 5 साल तक इसे फॉलो करते हैं। तो ऊपर बताए गए कैलकुलेशन के हिसाब से आपके पास 240000 रुपए जमा हो जाएंगे। यदि आपके इन जमा पैसों के ऊपर 30-40% का रिटर्न मिलता है तो 5 साल बाद यह जमा पूंजी 5,57,566 रुपए हो जाएंगे।
Thank you for providing me with these article examples. May I ask you a question?
Yes
May I have information on the topic of your article?
Ok brother